झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

अन्नपूर्णा देवी के आवास पर बुझ गया लालटेन, अब खिलेगा कमल - झारखंड न्यूज

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भी बीजेपी में शामिल हो रही हैं. अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें पिछले एक सप्ताह से राजनीतिक गलियारों में चल रही है, लेकिन इस पर मुहर लगता अब दिख रहा है.

जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर

By

Published : Mar 25, 2019, 2:42 PM IST

कोडरमा: राज्य में नेताओं का दल-बदल का दौर जारी है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भी बीजेपी में शामिल हो रही हैं. अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें पिछले एक सप्ताह से राजनीतिक गलियारों में चल रही है, लेकिन इस पर मुहर लगता अब दिख रहा है.

जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर


आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने की तमाम अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब रविवार को अन्नपूर्णा देवी सीएम आवास पहुंची थी. सीएम आवास में भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे उस समय ही संकेत मिल मिल गया था कि अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल होंगी.


अन्नपूर्णा देवी रांची से दिल्ली पहुंच चुकी हैं और संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक अनपूर्णा के बीजेपी में शामिल होने का औपचारिक घोषणा भी हो जाएगी. अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने की तमाम अटकलों पर विराम लगने के बाद कोडरमा स्थित आवास पर पूरी तरह से मायूसी छाई हुई है. कल तक जहां अन्नपूर्णा के इस आवास में आरजेडी समर्थकों का जमावड़ा लगा रहता था. वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है.


हालांकि, अन्नपूर्णा देवी के आवास पर अभी तक आरजेडी के लालटेन का ही झंडा लगा हुआ है. आरजेडी समर्थक असमंजस की स्तिथि में है कि वे आखिर किस ओर जाए. अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा के बाद निश्चित तौर पर आवास पर लगे झंडे का रंग बदल जाएगा. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अन्नपूर्णा के कोडरमा स्तिथ आवास पर जहां कल तक लालटेन जला करता था आज के बाद वहां कमल खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details