देवघरः विकास भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पेड़ा संघ के अध्यक्ष और दुकानदारों के साथ देवघर पेड़ा दुकानों की जीआई टैगिंग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने उपरोक्त विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें-हर दिन सरकार सत्ता के नशे में चूर होती है, एक दिन शाम नशे में होगी और सरकार की सत्ता गुजर जाएगी: सीपी सिंह
बैठक के दौरान देवघर के पेड़ा को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध करने के लिए जीआई टैगिंग कराने का निर्णय लिया गया. जीआई टैगिंग करने से पेड़ा दुकानदारों की आय में वृद्धि होगी. साथ ही साथ देवघर पेड़ा का वैश्विक पहचान हो सकेगा. वहीं, उप विकास आयुक्त ने सभी स्थायी पेड़ा व्यवसायियों की सूची तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.