झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

अब देवघर के पेड़े को वैश्विवक स्तर पर मिलेगी पहचान, जीआई टैग से जोड़ा जएगा पेड़ा व्यवसाय - gi tag will be issued for peda buisness

देवघर में पेड़ा व्यवसायियों को जल्द जीआई टैगिंग से जोड़ा जायेगा. जीआई टैगिंग के माध्यम से दुकानदारों की आय में वृद्धि और पेड़ा व्यवसाय को वैश्विक पहचान मिलेगी.

gi tag will be issued for peda buisness
जीआई टैग पेड़ा व्यवसाय के लिए जारी किया जाएगा

By

Published : Sep 22, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 8:34 PM IST

देवघरः विकास भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पेड़ा संघ के अध्यक्ष और दुकानदारों के साथ देवघर पेड़ा दुकानों की जीआई टैगिंग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने उपरोक्त विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें-हर दिन सरकार सत्ता के नशे में चूर होती है, एक दिन शाम नशे में होगी और सरकार की सत्ता गुजर जाएगी: सीपी सिंह

बैठक के दौरान देवघर के पेड़ा को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध करने के लिए जीआई टैगिंग कराने का निर्णय लिया गया. जीआई टैगिंग करने से पेड़ा दुकानदारों की आय में वृद्धि होगी. साथ ही साथ देवघर पेड़ा का वैश्विक पहचान हो सकेगा. वहीं, उप विकास आयुक्त ने सभी स्थायी पेड़ा व्यवसायियों की सूची तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा परियोजना पदाधिकारी विश्वंभर पटेल, जिला उद्योग केंद्र के प्रंबधक रामस्नेही सिंह, मुख्यमंत्री लघु और कुटीर उद्योग बोर्ड के सदस्य, जिला उद्यमी समन्वयक नीरज कुमार, पेड़ा संघ के अध्यक्ष के साथ अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक आदि उपस्थित थे.

जी आई टैग क्या है

जी आई (GI) टैग किसी विशेष क्षेत्र, राज्य, देश के उत्पाद निर्माता और व्यवसायियों के समूह को अच्छी गुणवत्ता के कृषि, औद्योगिक, प्राकृतिक वस्तुओं को बनाने के लिए दिया जाता है. जीआई टैग, भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) एक्ट,1999 के अनुसार जारी किए जाते हैं.

Last Updated : Sep 22, 2020, 8:34 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details