रांची: छात्र आसानी से विश्वविद्यालयों में नामांकन ले सके इसी उद्देश्य को लेकर राज्य के तमाम विश्वविद्यालय के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय ने भी चांसलर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया पिछले साल शुरू की थी. इस व्यवस्था की वजह से छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार छात्रों ने मांग की है कि ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन नामांकन की व्यवस्था की जाए. वहीं, विश्वविद्यालय में चांसलर पोर्टल की व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही है.
RU में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन एडमिशन की मांग
पिछले साल से रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से ली गई थी. इस बार भी इसकी तैयारी है लेकिन पिछले बार चांसलर पोर्टल के कारण हजारों विद्यार्थी राज्य के विश्वविद्यालयों में एडमिशन नहीं ले सके थे.
इस बार रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया है कि चांसलर पोर्टल को सुधारा जा रहा है. पिछले साल नामांकन में जो भी त्रुटि या गड़बड़ी आई थी, उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है. इस व्यवस्था से विद्यार्थियों को काफी जूझना पड़ा था. लगभग 30% विद्यार्थी सिर्फ रांची विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं ले पाए थे. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को राहत देने के उद्देश्य से इस व्यवस्था की शुरुआत की थी. लेकिन यह व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए आफत बन गई है. इसकी प्रक्रिया काफी जटिल है.
विद्यार्थियों ने इस बार मांग की है कि नामांकन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के जरिए सरल किया जाए साथ ही ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी नामांकन की व्यवस्था की जाए. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने तमाम त्रुटियों को दूर करने की बात कही है.