रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित उनके आवास में दुमका जिला अंतर्गत घंटी आधारित आवासीय विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है.
इस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कल्याण विभाग के संचालित आवासीय विद्यालयों में नियुक्त घंटी आधारित शिक्षक, शिक्षिकाओं के लॉकडाउन अवधि का मानदेय भुगतान करने और सेवा विस्तार करने के संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है.