रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़बांध वाटर फिल्टर प्लांट के पास दामोदर नदी में बने पिलर में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ देखा गया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दामोदर नदी के पिलर में फंसा व्यक्ति का शव
पुलिस ने बताया कि शव को देखने से लग रहा है कि दो-तीन दिन पहले का मामला है. पुलिस शव को निकालने का प्रयास कर रही है, हालांकि जिस स्थान पर शव फंसा हुआ है, वहां से मृतक के शव को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रामगढ़: दामोदर नदी में मिला 1 व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - दामोदर नदी में मिला व्यक्ति का शव
रामगढ़ जिले के दामोदर नदी में एक व्यक्ति का शव नदी में बने पिलर के पास से बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद शव को निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
![रामगढ़: दामोदर नदी में मिला 1 व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस ramgarh news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:33:41:1593079421-jh-ram-03-shaw-nadi-jh10008-25062020152910-2506f-1593079150-522.jpg)
दामोदर नदी
इसे भी पढ़ें-तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव नदी से बरामद, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका
नहीं हुई मृतक की पहचान
घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई. अभी तक शव के बारे में किसी भी तरह की कोई सूचना पुलिस को या स्थानीय लोगों को नहीं मिली है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि यह शव किसी दूसरी जगह से बहकर यहां फंस गया है.