रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र के गांव में एक पुल के समीप गड्ढा खोदकर नवजात का शव निकाला गया. लावारिस शव के दफन होने की सूचना मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार लोगों को तब संदेह हुआ जब देखा कि आसपास पीपीई फेंका हुआ है और पुल के बगल में एक गड्ढा खुदा हुआ है. लोगों को संदेह हुआ कि कहीं ना कहीं इस गड्ढे में किसी को दफन किया गया है जिसके बाद लोगों ने प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची.