रांची: जिले के डीसी छवि रंजन ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों और प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिसमें सभी निजी अस्पताल संचालक और प्रतिनिधियों से डीसी ने अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध व्यवस्था पर चर्चा की. इस दौरान सभी से यह जानकारी ली गई कि अस्पताल में कितने बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ाएं बेड की संख्या
इस दौरान राज अस्पताल के प्रतिनिधि की तरफ से बताया गया कि अस्पताल में फिलहाल 20-25 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं. आर्किड अस्पताल में 15, जबकि गुरुनानक अस्पताल में 14 बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान डीसी ने अस्पताल के संचालकों और प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाएं, जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई है.