रांची: राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई. खाना बनाने के दौरान छोटे सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी वजह से सिलेंडर विस्फोट कर गया. सिलेंडर में विस्फोट की वजह से घर की छत उड़ गई.
रांची में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, उड़ी घर की छत - रांची पुलिस
राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गई. खाना बनाने के दौरान छोटे सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी वजह से सिलेंडर विस्फोट कर गया.
धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित न्यू एसटी कॉलोनी निवासी विजय पंजीयारा के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक 5 किलोग्राम का सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस दौरान विजय के पिता नकुल पंजीयारा और उनका बेटा अमित पंजीयार को हल्की चोट लगी. सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गर्इ. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि ब्लास्ट होने का कारण क्या है इस बात की जानकारी नहीं मिल पार्इ है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.