झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

'फोनी' चक्रवात ला सकता है भारी तबाही, जमशेदपुर में सरकारी और निजी स्कूल बंद

'फोनी' चक्रवात को लेकर जमशेदपुर में 3 और 4 मई को सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने आदेश जारी किया है.

फाइल फोटो

By

Published : May 2, 2019, 12:52 PM IST

Updated : May 2, 2019, 11:06 PM IST

जमशेदपुर: 'फोनी' चक्रवात को लेकर जिले में 3 और 4 मई को सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने आदेश जारी किया है. साइक्लोन 'फोनी' ओडिशा की तरफ बढ़ चला है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'फोनी' आगे गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा और यह चक्रवाती तूफान 3 मई की दोपहर को ओडिशा के पुरी के पास समंदर के तटों तक पहुंच सकता है.

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'फोनी' प्रचंड रूप ले चुका है. इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा के तट पर गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका है. उस समय इसकी अधिकतम रफ्तार 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी जो 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Last Updated : May 2, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details