रांची: तेलंगाना के विकाराबाद में सीआरपीएफ जवान असरफुल दिवान की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. जवान सोमवार की सुबह से लापता था. जिसके बाद सीआरपीएफ की टीम ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
तेलंगाना में झारखंड के सीआरपीएफ जवान की संदीग्ध मौत, चुनाव ड्यूटी पर थे तैनात - ईटीवी भारत झारखंड
तेलंगाना में हजारीबाग के सीआरपीएफ जवान की संदीग्ध अवस्था में मौत हुई है. चुनाव में सुरक्षा को लेकर झारखंड से 80 जवान विकाराबाद पहुंचे थे. बुधवार को लापता जवान का शव संदीग्ध अवस्था में फील्डनीयर परिसर में मिला. जवान सोमवार की सुबह से गायब था.
![तेलंगाना में झारखंड के सीआरपीएफ जवान की संदीग्ध मौत, चुनाव ड्यूटी पर थे तैनात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2888534-thumbnail-3x2-dgdfg.jpg)
जानकारी देते सीआरपीएफ जवान महमूद आलम
जानकारी देते सीआरपीएफ जवान महमूद आलम
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर झारखंड से 80 जवान विकाराबाद पहुंचे थे. बुधवार को लापता जवान का शव संदीग्ध अवस्था में फील्डनीयर परिसर में मिला. जवान सोमवारकी सुबह से गायब था. बताया जा रहा है कि असरफुल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.सीआरपीएफ की टीम ने जवान के लापता होने की खबर थाने में दर्ज कराई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, जवान के परिजन को भी मामले की सूचना दी गई है.