झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

तेलंगाना में झारखंड के सीआरपीएफ जवान की संदीग्ध मौत, चुनाव ड्यूटी पर थे तैनात

तेलंगाना में हजारीबाग के सीआरपीएफ जवान की संदीग्ध अवस्था में मौत हुई है. चुनाव में सुरक्षा को लेकर झारखंड से 80 जवान विकाराबाद पहुंचे थे. बुधवार को लापता जवान का शव संदीग्ध अवस्था में फील्डनीयर परिसर में मिला. जवान सोमवार की सुबह से गायब था.

जानकारी देते सीआरपीएफ जवान महमूद आलम

By

Published : Apr 3, 2019, 5:34 PM IST

जानकारी देते सीआरपीएफ जवान महमूद आलम

रांची: तेलंगाना के विकाराबाद में सीआरपीएफ जवान असरफुल दिवान की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. जवान सोमवार की सुबह से लापता था. जिसके बाद सीआरपीएफ की टीम ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर झारखंड से 80 जवान विकाराबाद पहुंचे थे. बुधवार को लापता जवान का शव संदीग्ध अवस्था में फील्डनीयर परिसर में मिला. जवान सोमवारकी सुबह से गायब था. बताया जा रहा है कि असरफुल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.सीआरपीएफ की टीम ने जवान के लापता होने की खबर थाने में दर्ज कराई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, जवान के परिजन को भी मामले की सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details