पाकुड़: जिले की पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा है. उक्त कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के पास की गई है. हालांकि इसकी पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की पुलिस ने संदेह के आधार पर एक वाहन को जब्त किया था और चालक से पूछताछ के दौरान कई अपराधियों के बारे में बताया. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले की जानकारी पाकुड़ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस गोकुलपुर गांव स्थित एक मकान में छापेमारी की और अपराधी को धर दबोचा. छापेमारी के दौरान तीन लोडेड देसी पिस्तौल भी जब्त किये गये हैं.