झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से परचम लहराएगी आजसू पार्टी: चंद्रप्रकाश चौधरी - झारखंड न्यूज

बुधवार को पतरातू प्रखंड में आजसू का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से आजसू पार्टी चुनाव लड़ेगी और परचम लहराएगी. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ से संबंधित समस्या की जानकारी दी.

जानकारी देते मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी

By

Published : Mar 7, 2019, 6:52 AM IST

रामगढ़: बुधवार को पतरातू प्रखंड में आजसू का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से आजसू पार्टी चुनाव लड़ेगी और परचम लहराएगी. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ से संबंधित समस्या की जानकारी दी.

जानकारी देते मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी


बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रामगढ़ विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी और बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी शामिल हुए. पतरातू प्रखंड के इन कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत कैसे किया जाए इसका टिप्स दिया गया. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया. इस दौरान मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का मुख्य स्तंभ है.


मंत्री ने कहा कि पिछले बार जो कमियां लोकसभा चुनाव में थी उसे दूर करने का प्रयास करें और बूथ को मजबूत करें. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस बार कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और आजसू पार्टी हजारीबाग विधानसभा में अपना परचम लहराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details