रांची:देश में पहली बार झारखंड राज्य में इंश्योरेंस का वर्चुअल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां चल रही है. कोविड-19 महामारी के संक्रमण के समय लोक अदालत वर्चुअल तरीके से आयोजित होगी.
राज्य के सभी जिलों में 26 सितंबर को दिन के 11 बजे से वर्चुअल लोक अदालत लगेगा. इसे ऑनलाइन देखा जा सकता है. झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश एचसी मिश्र के मार्गदर्शन में इंश्योरेंस लोक अदालत की परिकल्पना की गई. उनके निर्देश पर लोक अदालत की तैयारियां झालसा ने शुरू की.