गांडेय, गिरिडीह: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. लगातार मामले बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी लगातार कोरोना संक्रमितों के मरीजों में इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना जांच की गति में तेजी लाई गई है. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को कैंप लगाकर अधिक से अधिक कोरोना जांच करने का निर्देश जारी किया गया है. इसी आदेश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गिरिडीह मेंबेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा है.
रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के बेंगाबाद, बंदगारी, झलकडीहा, जमबाद, गोलगो, बिशनिशरण और पेसराटांड़ में कोरोना जांच शिविर लगाया. शिविर के माध्यम से 600 लोगों का कोरोना जांच एंटीजेन किट के माध्यम से किया गया. जिसमें से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात बताई गई.