लोहरदगा: जिले में कोरोना का संक्रमण अब जेल को भी अपनी चपेट में ले चुका है. मंडल कारा में विगत एक सप्ताह के दौरान कुल 85 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. यह सिलसिला अभी जारी है. जेल में विचाराधीन कैदी के अलावे मंडल कारा के कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जेल में बेहद तेजी के साथ संक्रमण फैल रहा है. हर दिन 10-12 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे जेल प्रबंधन में खलबली मची हुई है. जेल में संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी ने जेल प्रबंधन के होश उड़ा रखे हैं.
लगातार सामने आ रहे हैं संक्रमण के मामले
जेल में 1 सप्ताह के दौरान क्रमशः 14, 12, 26, 4, 9, 11 और 9 मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर संक्रमण के मामले रैपिड टेस्ट और ट्रू-नेट जांच के दौरान सामने आए हैं. हालांकि जेल प्रबंधन की ओर से किसी भी कैदी को जेल में अंदर ले जाने से पहले उसकी कोविड जांच कराई जाती है. इसके बाद भी संक्रमण के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है.
संक्रमितों का आंकड़ा 1100 के पार
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 सौ के पार पहुंच चुकी है. जिले में अब तक ग्यारह सौ चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें सबसे अधिक शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड को मिलाकर 697 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि सबसे कम भंडरा प्रखंड में 34 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वही सेन्हा प्रखंड में 90, किस्को प्रखंड में 124 और कुडू प्रखंड में 159 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
लोहरदगा जेल में कोरोना का कहर, अब तक 85 लोग संक्रमित - लोहरदगा का कोरोना अपडेट
लोहरदगा जेल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जेल में अब तक 85 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. अब तक लोहरदगा जिले में यह आंकड़ा 1104 हो चुका है.
ये भी पढ़ें-दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ी मौजूद
काफी संख्या में ठीक भी हो रहे लोग
जिले में काफी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 824 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिसमें सदर प्रखंड में 463, भंडरा प्रखंड में 22, सेन्हा प्रखंड में 75, किस्को प्रखंड में 123 और कुडू प्रखंड में 141 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. लोहरदगा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
लोहरदगा में कम आबादी के बावजूद कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. कोरोना ने जेल में भी अपने पांव जमा लिए हैं. जेल में अब तक 85 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. पूरे लोहरदगा जिले में यह आंकड़ा 1104 हो चुका है. हर दिन संक्रमण के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.