पलामूः जिले के हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड क्षेत्र में पिछले 35 घंटों से बिजली आपूर्ति बंद है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की लचर व्यवस्था को देखते हुए शहर और देहात दोनों जगहों पर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. उपभोक्ताओं ने बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. इसी को लेकर बिजली उपभोक्ता संघ के राजीव रंजन और विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में हरिहरगंज बिजली उपभोक्ता संघ की बैठक की गई.
बैठक में रोष जताते हुए कहा गया कि हरिहरगंज में बिजली की लचर व्यवस्था से आम लोग परेशान हैं. 24 घंटे में महज 6 से 7 घंटे बिजली लो वोल्टेज में मिलती है, जबकि सरकार द्वारा दावा किया जाता है कि निर्बाध बिजली की आपूर्ति कराई जा रही है. दूसरी ओर बिजली से चलने वाले छोटे-छोटे उद्योग पूरी तरह से ठप हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में लोगों ने बिजली कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, व्यवस्था बहाल नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
उपभोक्ताओं ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. राजीव रंजन ने कहा कि बदहाल बिजली की आपूर्ति से लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. लोगों को जनरेटर से 10 रुपये देकर मोबाइल चार्ज करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग के पदाधिकारियों को फोन करने पर उनका मोबाइल बंद मिलता है. बिजली आपूर्ति बंद रहने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. साथ ही उन्होंने हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड को हुसैनाबाद के पचम्बा ग्रिड से जोड़ दिए जाने की मांग की है. इस मौके पर राजीव रंजन, विश्वदीप कुमार, राजेश शौंडिक, कृष्ण कुमार साव, रौशन सिंह, गोपाल प्रसाद, अजीत कुमार, छोटू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.