जमशेदपुर: शहर में बाढ़ नियंत्रण को लेकर वृहद पैमाने में तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके तहत गुरुवार को जमशेदपुर के परियोजना भवन मंत्री सरयू राय ने स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ नियंत्रण को लेकर सारी तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श किया. इस दौरान तय हुआ कि बाढ़ से बचाव के लिए सबसे जरूरी है शहर की स्वर्णरेखा और खरकाई नदी के तटबंध को मजबूत करना.
नदी के एक छोड़ पर तो मैरिन ड्राईव बन गया, लेकिन नदी के दूसरे किनारे को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. जिससे पानी का दवाब नदी के दूसरे किनारे पर पड़ रहा है. दूसरे किनारे पर हर जगह कटाव की स्थिति है. इसे मजबूत कैसे किया जाए उस पर विचार किया गया है. मंत्री सरयू राय ने कहा कि करीब 118 करोड़ की लागत से खरकाई नदी के तट को मजबूत किया जाएगा. वहीं स्वर्णरेखा नदी के तट को मजबूत करने के लिए करीब 124 करोड़ की लागत आएगी. इस पर पूरी तरह तैयारियां कर ली गई है बस विभागीय सचिव के आदेश का इंतजार है.