झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबाद में 9 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू

धनबाद में संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद जिले के लगभग 9 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

9 Containment Zone in Dhanbad
धनबाद में 9 कंटेनमेंट जोन

By

Published : Sep 18, 2020, 3:22 PM IST

धनबाद:जिले के निरसा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिला है. व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित कर दिया है. वहीं, तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कोरोना रोकथाम को लेकर पुख्ता इंतजाम

बता दें कि धनबाद के कोलाकुसमा रोड नंबर 2 ज्ञान विहार अपार्टमेंट ए ब्लॉक, चांदमारी टाटा कबीर मठ के सामने, पंजाबी मोहल्ला धोवाटांड 17 डिग्री होटल के सामने, अयोध्या विला अपार्टमेंट हाउसिंग कॉलोनी, बरमसिया बस्ती नियर बेल पेड़ मिडिल स्कूल के पास, गांधी नगर नियर पूजा मेडिकल शिव मंदिर, निरसा में पिठाकीयारी पंचायत अंतर्गत भालजोड़िया, लखीमाता कॉलोनी और नूतनडीह में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details