झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबाद: गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कहा- सरकार को देना होगा जवाब - धनबाद में सैनिकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

धनबाद जिले में शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से सलाम दिवस मनाया गया. राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार से कई सवाल भी किए हैं.

dhanbad news in hindi
कांग्रेस कमेटी

By

Published : Jun 26, 2020, 4:16 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सलाम दिवस मनाया गया. बीते दिनों लद्दाख इलाके के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. उन सभी शहीदों को जिला कांग्रेस की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. इसी के साथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कई गंभीर सवाल भी किए हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मनाया गया सलाम दिवस
धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने बातया कि सरकार इस पूरे मामले पर मौन है और देश की जनता को कुछ भी नहीं बता रही है. उन्होंने कहा कि किस परिस्थिति में हमारे देश के जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी यह सरकार को बताना चाहिए. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आखिर चीन के सैनिक हमारी सीमा में और हमारी जमीन पर कैसे घुस आए हैं. अगर ऐसी बात है तो फिर हमारे सैनिकों को गोली चलाने की छूट क्यों नहीं दी गई. अगर गोली चलाने की छूट रहती तो हमारे देश के सेना को अपनी शहादत नहीं देनी पड़ती, बल्कि वह चीन की सीमा में घुसकर चीन के सैनिकों को मार कर आते.

इसे भी पढ़ें-शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज पूरे देश भर के सभी जिलों में सलाम दिवस मनाया जा रहा है और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. साथ ही साथ केंद्र सरकार को सेना को खुली छूट देने की बात भी कही जा रही है ताकि हमारी सेना को भविष्य में शहादत नहीं देनी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details