झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

इलाज में हो रही अनियमितता को लेकर कांग्रेस का रिम्स में विरोध, निदेशक ने दिया आश्वासन - इलाज में अनियमितता

रिम्स में आयुष्मान भारत और मरीजों के इलाज में हो रही अनियमितता को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को निदेशक कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

जानकारी देते कांग्रेस नेता रामाकांत आनंद

By

Published : Jun 15, 2019, 8:54 PM IST

रांची: रिम्स में आयुष्मान भारत और मरीजों के इलाज में हो रही अनियमितता को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को निदेशक कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रिम्स की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह से वार्तालाप की गई.

जानकारी देते कांग्रेस नेता रामाकांत आनंद


कांग्रेस महानगर प्रकोष्ठ के नेता रमाकांत आनंद ने बताया कि जिस प्रकार से आए दिन रिम्स में डॉक्टरों की लापरवाही और दवा नहीं मिलने की वजह से मरीजों की मौत हो रही है. वहीं कई बार कमीशन की कमाई को लेकर डॉक्टरों की तरफ से मरीजों के ऊपर किसी विशेष दुकानों से दवा लेने का दवाब बनाया जाता है जो रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को दिखाता है. इसीलिए शनिवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. रिम्स प्रबंधन और निदेशक डीके सिंह के द्वारा मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर आश्वासन दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details