झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सरकार ने पुलवामा शहीदों को वेतन देने का किया था ऐलान, शहीद के परिजनों को अब तक नहीं मिले पैसे: कांग्रेस - लोकसभा चुनाव

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वादा किया था कि वह अपने और अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के एक महीने का वेतन शहीदों को देंगे. लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी शहीदों को उसका लाभ नहीं मिला. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐलान करती है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का बयान

By

Published : Apr 13, 2019, 3:25 PM IST

रांची: पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऐलान किया था. रघुवर दास ने वादा किया था कि वह अपने और अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के एक महीने का वेतन शहीदों को देंगे. लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी शहीदों को उसका लाभ नहीं मिला. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐलान करती है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का बयान


प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि बीजेपी खुद को बेहतर साबित करने और सुर्खियों में रहने के लिए ऐलान तो करती है, लेकिन उसे पूरा नहीं करती है. इसे जनता जान चुकी है और जनता का सरकार से इन्हीं कार्यशैलियों की वजह से विश्वास भी उठ गया है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने वेतन देने का ऐलान किया था तो उसे पूरा करना चाहिए था, लेकिन यह सिर्फ दिखावा साबित हुआ है.


बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. इसमें झारखंड के गुमला के विजय सोरेन भी शहीद जवान में शामिल थे. इस हमले के बाद पूरा देश मर्माहत था. ऐसे में केंद्र सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया तो वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट के माध्यम से अपना और अपने मंत्री मंडल के सभी सदस्यों द्वारा एक महीने का वेतन शहीदों के परिजनों को देने का ऐलान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details