झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इस बार लोगों को गुमराह नहीं कर पाएंगे मोदी

झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने बीजेपी पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन एकजुट है. ज्यादा से ज्यादा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार से खास बातचीत

By

Published : Apr 15, 2019, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने बीजेपी पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन एकजुट है. ज्यादा से ज्यादा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन महागठबंधन को प्राप्त है. बीजेपी राज्य के लोगों को इस बार गुमराह नहीं कर पाएगी.

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार से खास बातचीत


उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी झारखंड में प्रचार करने कब जाएंगी यह बताया जाएगा. झारखंड में महागठबंधन लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगा. पीएम मोदी चाहे जितना प्रचार कर लें तब भी एनडीए को कोई फायदा नहीं होगा. जनता पीएम मोदी से नाराज है.


बता दें कि पीएम मोदी झारखंड में एनडीए के लिए प्रचार करने जाएंगे. मोदी लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से इसकी तैयारी में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से कई वादा किए, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. 15 लाख लोगों के एकाउंट में नहीं आया, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, मंहगाई बढ़ी. जनता केंद्र सरकार से परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details