झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बीजेपी राम मंदिर को टूल के रूप में करती है इस्तेमाल, कांग्रेस ही मंदिर का करा सकती है निर्माण: सुबोधकांत - बीजेपी सरकार

सोमवार को कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने भी बाबा भोले के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां तीर्थपुरोहितों ने धार्मिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कराई.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का बयान

By

Published : Apr 1, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 7:11 PM IST

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का बयान

देवघर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयरी में जुटी हुई है. इस दौरान बूथ से लेकर भगवान के घर हाजिरी लगाने का दौर जारी है. सोमवार को कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने भी बाबा भोले के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां तीर्थपुरोहितों ने धार्मिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कराई.


पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गोड्डा कांग्रेस का पारंपरिक सीट रहा है. बावजूद गठबंधन धर्म का पालन करते हुए यह सीट जेवीएम के लिए छोड़ दिया गया है. इस बात का उन्हें दुख भी है और लाचारी भी. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे तानाशाह को सत्ता से बेदखल करने का लक्ष्य को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरी है.


राहुल गांधी द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार को 72 हजार सालाना राशि देने की चर्चा को लेकर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी स्वीकारा है कि इस तरह योजना से देश मे क्रांति लाई जा सकती है. राम मंदिर को लेकर भी उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार से मोदी सरकार तक इस मुद्दे को सत्ता में काबिज होने पर टूल के रूप में इस्तेमाल करती आई है. कांग्रेस ही सबकी सहमति से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा सकती है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details