रांची:कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस के प्रखंड स्तरीय विरोध प्रदर्शन को 5 दिनों तक करने का आह्वान किया गया है. वहीं खिजरी विधायक राजेश कश्यप के नेतृत्व में मंगलवार को नामकुम सरहुल चौक के समक्ष प्रखंड स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां ग्रामीण कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता ने इस प्रदर्शन में भाग लिया.
पांच दिवसीय पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि का विरोध
कांग्रेस पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को इस विरोध प्रदर्शन का पांचवा दिन है. इसको लेकर कांग्रेस महानगर प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से आह्वान किया गया कि प्रखंड वाइज सभी जगहों पर शहर से लेकर ग्रामीण तक सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता इस मूल्यवृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करे. साथ ही केंद्र सरकार को घेरने का काम करे. पांच दिवसीय पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर विधायक राजेश कश्यप के नेतृत्व में खिजरी प्रखंड में मंगलवार को केंद्र सरकार को घेरने का काम किया गया. जहां जमकर नारेबाजी भी की गई.