हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल साहू धन कुबेर के रूप में इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, गोपाल साहू हजारीबाग में नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का खुलासा किया है और एफिडेविट के जरिए निर्वाचन आयोग को अपनी चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है. गोपाल साहू झारखंड के प्रसिद्ध व्यवसायी हैं.
उनके पास बीएमडब्ल्यू कार से लेकर दिल्ली में दो करोड़ रुपए का आलीशान फ्लैट है. कई स्थानों पर बेशकीमती जमीन है. कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू के पास 1 लाख 60 हजार नगद है, जबकि पत्नी के पास एक लाख 25 हजार रुपए नगद. इतना ही नहीं रांची में गोपाल साहू का एक फ्लैट है. इसके अलावा गुमला में कई एकड़ जमीन है और राइस मिल भी है.
गोपाल साहू के पास 1350 ग्राम सोना है. वहीं 20 किलो चांदी के साथ-साथ हीरे के जेवरात भी हैं, जबकि उनकी पत्नी माला साहू के पास 11 करोड़ 43 लाख रुपए के सोने के जेवरात हैं और 30 लाख 72 हजार रुपए के हीरे के जेवरात है. गोपाल साहू ने अपने शपथपत्र में बैंक में अपने और अपनी पत्नी के नाम डिपॉजिट को भी दिखाया है. वहीं बचत प्रमाण पत्र भी दर्शाया है. इस वित्तीय वर्ष में गोपाल साहू की आमदनी 3 करोड़ 12 लाख रुपए है, जबकि पत्नी की आमदनी 12 लाख 67 हजार रुपए है.
अविभाजित हिंदू परिवार के रूप में गोपाल साहू के घोषित संपत्ती
- चितरंजन पार्क दिल्ली: 1200000 रुपए
- मेन रोड रांची 4725075 रपए
- एचबी रोड रांची 6649380 रुपए
- राइस मिल 14116660 रुपए
- पैतृक 28906099 रुपए
- आवासीय लोहरदगा 672000 रुपए
- नई दिल्ली 21000000 रुपए
- रांची 12120100 रुपए
- कृषि भूमि लोहरदगा 390500 रुपए
- ज्वेलरी 1367 ग्राम सोना
- पत्नी की जेवरात 3791.50 ग्राम सोना
- गोल्ड सिक्का 30 पीस
- डायमंड 1678400 रुपए
- पत्नी के पास डायमंड 3072800 रुपए
- बीएमडब्ल्यू कार
- कैश इन हैंड 1 लाख 60 हजार