धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर सोमवार को नगर कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार हाय हाय और आरोपियों को फांसी दो के नारे भी लगाए.
धनबाद: कांग्रेस ने यूपी के CM का फूंका पुतला, आरोपियों को सजा देने की मांग - हाथरस न्यूज
धनबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को सजा देने की मांग की.
![धनबाद: कांग्रेस ने यूपी के CM का फूंका पुतला, आरोपियों को सजा देने की मांग Congress burn effigy of CM of UP in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:09:43:1601897983-jh-dha-05-putla-dahan-photo-jh10002-05102020170123-0510f-1601897483-768.jpg)
यूपी के सीएम का पुतला जलाया
ये भी पढ़े-हाथरसकांडः कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, कहा- केंद्र सरकार की वजह से देश में अराजक स्थिति
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई है. योगी सरकार की यह कार्रवाई दर्शाती है कि वह सच्चाई की आवाज को दबाना चाहती है.