रांची: झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता परमेश्वर लाल वर्णवाल के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन सहित अन्य न्यायाधीश, सरकारी अधिवक्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया. शोकसभा की समाप्ति के बाद अदालत में सभी प्रकार के न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए गए. शोकसभा का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.
अधिवक्ता परमेश्वर लाल वर्णवाल के निधन पर हाई कोर्ट में शोकसभा का आयोजन, मुख्य न्यायाधीश ने जताया शोक - Condolence meeting organized in jharkhanbd High Court
झारखंड हाई कोर्ट में शोकसभा का आयोजन किया गया. पिछले दिनों हाई कोर्ट के अधिवक्ता परमेश्वर लाल वर्णवाल का निधन हो गया था. उनकी आत्मा की शांति के लिए मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य जजों ने शोक जताया.
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें-आदिवासी जमीन पर बीसीसीएल का उत्खनन, जांच में अंचल कार्यालय से निकली दो अलग-अलग रिपोर्ट
हाई कोर्ट परिसर के कोर्ट नंबर 1 में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. पिछले दिनों झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता परमेश्वर लाल वर्णवाल का निधन हुआ था. जिसको लेकर हाई कोर्ट में यह सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में सभी लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा.