झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

देवघरः जिला जेएमएम समिति ने की शोक सभा, मंत्री हाजी हुसैन को दी गई श्रद्धांजलि - Deoghar JMM Committee

देवघर में जिला जेएमएम कमेटी ने मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर शोक सभा का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा. जिसमें देवघर जिला जेएमएम कमिटी के जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, नगर अध्यक्ष सुरेश साह, भूपेन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

condolence meeting of JMM on death of Haji Hussain Ansari in deoghar
जिला जेएमएम समिति ने की शोक सभा

By

Published : Oct 6, 2020, 5:05 PM IST

देवघरः बीते शनिवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था. इसे लेकर राज्य सरकार ने दो दिवसीय राजकीय शोक का भी एलान किया था. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को उनके पैतृक गांव पिपरा में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस कड़ी में आज देवघर जेएमएम जिला कमेटी की ओर से शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

जिला जेएमएम समिति ने की शोक सभा

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री दोषी करार

इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. इस शोक सभा में देवघर जिला जेएमएम कमिटी के जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, नगर अध्यक्ष सुरेश साह, भूपेन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बहरहाल, मंत्री हाजी हुसैन के निधन के बाद देवघर जिला जेएमएम कमेटी काफी मर्माहत है और जिले में दोबारा जेएमएम के उत्तराधिकारी के रूप में उनके परिवार के लिए ही सिफारिश की जा रही है ताकि उनके अधूरे सपने को पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details