सरायकेला: जिले के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दिनदहाड़े 5 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी है. वहीं एक पुलिसकर्मी के लापता होने की सूचना है. इस घटना की राज्य के मुखिया रघुवर दास की निंदा की है.
नक्सली हमले की सीएम रघुवर दास ने की निंदा, कहा- बेकार नहीं जाएगी पुलिसकर्मियों की शहादत - झारखंड पुलिस
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला में नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी और सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ है.
फाइल फोटो
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला में नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी और सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ है. राज्य में अंतिम सांसे गिन रहे नक्सलवादियों ने बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से राज्य सरकार और सुरक्षाकर्मियों का मनोबल न टूटेगा और न ही विचलित होगा. सरकार कठोर कार्रवाई जारी रखेगी.
Last Updated : Jun 15, 2019, 11:28 PM IST