पाकुड़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित विजय मांझी मरांडी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता समारोह का उद्घाटन किए. इस दौरान सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किए.
सीएम रघुवर दास ने पाकुड़ को दी सौगात, कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन - सरकारी योजना
मुख्यमंत्री रघुवर दास पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित विजय मांझी मरांडी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता समारोह का उद्घाटन किए. इस दौरान सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किए.
इस मौके पर राज्य के कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, डीआईजी संथाल परगना राजकुमार लकड़ा सहित डीसी एसपी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में संथाल परगना के पाकुड़ जिले के अलावा साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा के लाभुक पहुंचे थे.
प्रखंड परिसर में 3 करोड़ 23 लाख की लागत से नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर तीन करोड़ की राशि से पीटीजी बालिका आवासीय विद्यालय सह छात्रावास का उद्घाटन किया.