झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

दैनिक जीवन में स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को आत्मसात करें: रविशंकर शुक्ला - जमशेदपुर स्वच्छता खबर

जमशेदपुर जिले में गुरुवार को जुगसलाई नगर परिषद, अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो नगर निगम क्षेत्र में निगम कर्मियों की तरफ से सफाई का कार्य किया गया. इसी के तहत उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर संदेश देते हुए कहा कि दैनिक जीवन में स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को आत्मसात करें.

jamshedpur news in hindi
निगम कर्मियों की तरफ से सफाई कार्य

By

Published : Jul 2, 2020, 7:45 PM IST

जमशेदपुर:स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को जुगसलाई नगर परिषद, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं मानगो नगर निगम क्षेत्र में निगम कर्मियों की तरफ से चौक-चैराहों, सड़क, नाली, गली-मोहल्ला आदि में साफ-सफाई का कार्य किया गया. साथ ही जिले के अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मियों की तरफ से कदमा में सैनिटाइजेशन एवं गली-मोहल्लों की साफ-सफाई, बिरसा बस्ती सोनारी में नाली-सड़क की साफ-सफाई और बाबुडीह लाल भट्ठा एवं ग्वाला बस्ती भूईंयाडीह में साफ-सफाई का कार्य किया गया.

जुगसलाई नगर परिषद ने कराई साफ-सफाई
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में छप्पन भोग से चाईबासा बस स्टैंड, छप्पन भोग से रेलवे फाटक, रेलवे फाटक से गौरीशंकर रोड, गौरीशंकर रोड से ईदगाह चौक, बाजार चौक से पुरानी बस्ती रोड पंछी मोहल्ला, एमी स्कूल रोड से संत जॉन स्कूल, बाटा चौक से डीबी रोड, गौशाला चौक से भकत गली, गर्ल्स स्कूल रोड से बजरंग बली मंदिर, डिस्पेंसरी रोड से धोबी मोहल्ला, घोड़ा चौक से नगरपालिका रोड में साफ-सफाई और मिल्लत नगर में नाली सफाई का कार्य किया गया. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मानगो नगर निगम के पारडीह मुख्य सड़क नाला, ओल्ड पुरुलिया रोड, एफसी गोदाम से येशु भवन, आदिवासी स्कूल उलीडीह क्षेत्र में भी साफ-सफाई अभियान चलाया गया.

इसे भी पढ़ें-कोयला मजदूरों की हड़ताल के समर्थन उतरा वामदल, कहा- सरकार नहीं मानेगी तो करेंगे आंदोलन


स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर दिया संदेश
वहीं, इस सबंध में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है. शहर को साफ रखने में नगर निगम के साथ-साथ आम जनता की भी महत्वपूर्ण भागीदारी एवं जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपनाते हुए अपने घर और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें. जब वातावरण स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ और निरोग रह सकते हैं. आवश्यक है कि हम सभी अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक 'आदत' है, जिसे हम सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details