झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गिरिडीह: मोदी तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत - गिरिडीह पुलिस

गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र में स्नान करने गए तीन बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को फतहा गांव से सटे खरियोडीह स्थित मोदी तालाब में बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई.

3 बच्चे की मौत

By

Published : Jun 12, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 11:05 PM IST

जमुआ/गिरिडीह: हीरोडीह थाना क्षेत्र में स्नान करने गए तीन बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को फतहा गांव से सटे खरियोडीह स्थित मोदी तालाब में बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई.


गांव के मो. ताहिर का 10 वर्षीय पुत्र मो आरिफ, मो. अकबर का 10 वर्षीय पुत्र मो. शहनवाज और मो. युसूफ का 9 वर्षीय पुत्र मो. एहसान अपने साथियों के साथ स्नान करने गया था. इस दौरान मो. आरिफ, मो शहनवाज और मो. एहसान तालाब के गहरे पानी में चले गए. हल्ला पर ग्रामीण जुटे और देर शाम बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details