रामगढ़: जिले के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. मंदिर परिसर में नवरात्र का अनुष्ठान करने के लिए विभिन्न राज्यों से साधु-संत, साधक यहां पहुंचते हैं और मां की पूजा-अर्चना करते हैं.
दरअसल, आदि शक्ति की उपासना के लिए वर्ष में दो अवसर पवित्र माने जाते हैं. एक सहारा दिया नवरात्र और दूसरा वासंती चैत्र नवरात्र. आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शरद कालीन नवरात्र प्रारंभ होती है और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से बसंत कालीन नवरात्र जो 9 दिनों तक चलती है. चैत महीने में मनाए जाने वाले नवरात्र को साल का शुरू नवरात्र भी कहते हैं क्योंकि विक्रम संवत का नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष से ही आरंभ होता है.