धनबाद: औद्योगिक क्षेत्र सिंदरी में व्यवसायी और आम लोग इन दिनों एटीएम में कैश की किल्लत झेल रहे हैं. आने वाले दिनों में त्योहार भी है. त्योहार के समय भी आम लोग और व्यवसायी को इस परेशानी का सामना ना करने पड़े. इसके लिए सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने आरबीआई को मेल के जरिए एक पत्र भेजकर एटीएम में कैश की कमी को दुरुस्त करने की मांग की है.
धनबाद: सिंदरी के ATM है खाली, चैंबर ने RBI को लिखा पत्र, दुरूस्त करने की मांग - धनबाद में नकदी की कमी की समस्या
धनबाद के सिंदरी का एटीएम खाली है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना प़ रहा है. इसके लिए सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने आरबीआई को मेल के जरिए एक पत्र भेजकर एटीएम में कैश की कमी को दुरुस्त करने की मांग की है.
ये भी देखें- गिरिडीहः नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, ऑपरेशन ग्रीन हंट का किया विरोध
दीपक कुमार दीपू ने आरबीआई को बताया कि एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और कैनरा बैंक के एटीएम में पिछले कुछ महीनों से कैश नहीं रहने के कारण आम लोग और व्यवसायियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ही दिनों में त्योहार भी है. ऐसे में लोगों को कैश की जरूरत भी पड़ेगी. एटीएम में कैश नहीं रहने पर लोग बैंकों का रुख करंगे. जिसके कारण बैंकों में अनावश्यक भीड़ जमा होगी जो कोरोना काल के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे में एटीएम में कैश की कमी को दुरुस्त कराने की मांग की गई है.