झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

लोन के पैसे नहीं चुका पाने पर महिला ने बच्चे को बेचा!, पुलिस कर रही जांच

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-13 में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला संजू देवी ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पूनम देवी के सहयोग से महिला समूह से लोन लिया था. इस बीच आर्थिक तंगी की मार झेल रही महिला संजू देवी गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसे एक बच्चा पैदा हुआ. बाद में पीड़ित महिला से बच्चे को पड़ोसी द्वारा छिन लिया गया.

फाइल फोटो

By

Published : May 18, 2019, 8:49 PM IST

Updated : May 18, 2019, 11:51 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को कर्जा लेना महंगा पड़ गया. कर्ज की सूद के चक्कर में महिला को अपने नवजात बच्चे को देकर चुकाना पड़ा. महिला पर बच्चा बेचने का आरोप भी लगा है. इसको लेकर महिला ने थाने में शिकायत की है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी देती महिला और पुलिस


जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-13 में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला संजू देवी ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पूनम देवी के सहयोग से महिला समूह से लोन लिया था. इस बीच आर्थिक तंगी की मार झेल रही महिला संजू देवी गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसे एक बच्चा पैदा हुआ. बाद में पीड़ित महिला अपने दूध मुहे बच्चे के लालन-पालन में खुद को असमर्थ बताने लगी.


इधर, पड़ोसी महिला पूनम देवी ने अपने एक रिश्तेदार को संजू देवी के हाथों उसके नवजात बच्चे को बेचवा दिया. बच्चे को देने वाली महिला संजू देवी और बच्चे को लेने वाली महिला के बीच एक मामूली नोटरी पेपर पर इकरारनामा भी हुआ. इस बीच बच्चे की मां संजू देवी ने थाने में शिकायत की है कि पड़ोसी महिला पूनम देवी ने जबरन उससे बचा छीन कर अपने रिश्तेदार को दे दिया. हालांकि, इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच अब तक नवजात की मां संजू देवी ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन फिर भी पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.


मामले के संबंध में थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि महिला संजू देवी और उसके पति के आपसी रजामंदी से ही बच्चे को पूनम देवी के रिश्तेदार को दिया गया था, लेकिन अब महिला जबरन बच्चा छीने जाने का आरोप लगा रही है. इस पर पुलिस जांच कर रही है. इधर, पुलिस इस पूरे प्रकरण को काफी गंभीरता से देख रही है. बच्चा बेचे जाने और खरीदे जाने के मामले से संबंधित जानकारियां भी पुलिस जुटा रही है.

Last Updated : May 18, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details