सरायकेला: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए भाजपा के चुनावी कार्यालय को विस्फोटक से उड़ाने का प्रयास किया है. नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर खरसांवा स्थित भाजपा कार्यालय के एक हिस्से को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
सरायकेलाः नक्सलियों ने उड़ाया बीजेपी कार्यालय, जांच में जुटी पुलिस - झारखंड न्यूज
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए भाजपा के चुनावी कार्यालय को विस्फोटक से उड़ाने का प्रयास किया है. नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर खरसांवा स्थित भाजपा कार्यालय के एक हिस्से को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. 4 की संख्या में आये हथियारबंद नक्सलियों ने पहले से कार्यालय में मौजूद 4 लोगों को बंधक बनाया. उसके बाद कार्यालय में आईईडी ब्लास्ट कर फरार हो गए.
देर रात हुई इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 4 की संख्या में आये हथियारबंद नक्सलियों ने पहले से कार्यालय में मौजूद 4 लोगों को बंधक बनाया. उसके बाद कार्यालय में आईईडी ब्लास्ट कर फरार हो गए. इस जोरदार ब्लास्ट के कारण भाजपा कार्यालय के पीछे का हिस्सा ध्वस्त हो गया. विस्फोट की जानकारी मिलने पर सरायकेला एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
भाजपा कार्यालय को विस्फोटक से उड़ाने की घटना पर सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है. जबकि स्थानीय नक्सली दस्ते द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने स्पष्ट नहीं किया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि स्थानीय स्तर पर जिले में कई वर्षों से नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता सक्रिय है और संभवत उसके द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खरसावां के क्षेत्र में इस घटना से प्रतीत होता है कि 6 मई को होने वाले मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.