गुमला: 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है. शहीद जवानों पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाया रहा है. जहां घर में परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं.
कुछ घंटों में फरसामा लाया जाएगा शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई को लेकर हो रही तैयारी - पुलवामा आतंकी हमला
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है. शहीद जवानों पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाया रहा है. जहां घर में परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं.
अब से कुछ घंटों बाद शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के फरसामा गांव लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. सीआरपीएफ 218 बटालियन की टीम के साथ-साथ 94 बटालियन सीआरपीएफ की टीम फरसामा गांव पहुंची हुई है. जो शहीद विजय सोरेंग को अंतिम सलामी देगी.
सीआरपीएफ के शहीद जवान विजय सोरेंग को अंतिम विदाई देने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी फरसामा गांव पहुंच गई है. इसके साथ ही प्रबुद्ध लोग भी हैं जो यहां आए हुए हैं. शहीद के अंतिम विदाई में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिंहा भी शामिल होंगे.