झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

आंखों से नहीं देता है दिखाई, फिर भी लगाते हैं धोनी जैसे छक्के-चौके - धनबाद

धनबाद के सरायढेला के जगजीवन नगर स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के बच्चे कुछ खास हैं. ये आम बच्चों की तरह दुनिया तो नहीं देख पाते लेकिन क्रिकेट काफी अच्छा खेलते हैं. भले ही इन्होंने धोनी को न देखा हो लेकिन उनकी तरह खेलने की दृढ़ इच्छाशक्ति इनके अंदर जरूर मौजूद है.

क्रिकेट खेलते नेत्रहीन बच्चे

By

Published : Jul 18, 2019, 7:17 AM IST

Updated : Aug 3, 2019, 10:10 PM IST

धनबाद: क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते ये बच्चे बेहद खास हैं. सरायढेला के जगजीवन नगर स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र यूं तो नेत्रहीन हैं लेकिन इनका सपना धोनी जैसा बनने की है. इन नेत्रहीन बच्चों को किक्रेट खेलते देख हर कोई दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाता है.

देखें स्पेशल पैकेज

सुनने की शक्ति से दिखाते हैं खेल में जौहर
क्रिकेट की पिच पर बैट्समैन, कीपर, प्ले की आवाज लगाते ही बैट्समैन यस की आवाज लगाता है और फिर बॉलर बॉल फेंकता है. दूसरे छोर पर खड़ा बैट्समैन उस बॉल पर शॉट्स लगाता है. ये बच्चे अपने सुनने की ताकत पर ही क्रिकेट के मैदान में अपना जौहर दिखाते है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग की बेटी ने हॉलीवुड में लहराया परचम, चीन में कर रही शूटिंग

बॉलिंग-बैटिंग के साथ फील्डिंग में भी यह बच्चे माहिर है. साधारण बॉल की अपेक्षा इनकी बॉल थोड़ी बड़ी है और खास होती है. ये जब टप्पा खाती है तो इसके अंदर से एक खास आवाज आती है. इस आवाज के दम पर ही ये अपना खेल का जौहर दिखाते है. इनके क्रिकेट के नियम थोड़ा अलग हटके है. इनमे से कई बच्चे झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार में भी अपने खेल का जौहर दिखा चुके है.

धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसायटी करती है देखभाल
केयर टेकर राजेश कुमार बताते है कि धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसायटी के द्वारा यह नेत्रहीन आवासीय विद्यालय का संचालन किया जाता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल की भी बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. समय-समय पर इन बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

भले ही ये बच्चे आम नहीं है, लेकिन खास से भी कम नहीं है. इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति ही इन्हें औरों से अलग बनाती है. वहीं, ये बच्चे धोनी के जैसे ही खेल के मैदान पर खेलने की चाह रखते है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details