झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बंगाल में अमित शाह के कार्यक्रम में तोड़फोड़ को लेकर बीजेपी ने निकाला मौन जुलूस, कहा- खतरे में लोकतंत्र - झारखंड न्यूज

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में तोड़फोड़ का विरोध करते हुए राजधानी रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला. बुधवार को राजधानी रांची में जिला स्कूल से फिरायालाल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर पदयात्रा की. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की घटना के लिए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.

जानकारी देते बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा

By

Published : May 15, 2019, 5:44 PM IST

रांची: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में तोड़फोड़ का विरोध करते हुए राजधानी रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला. बुधवार को राजधानी रांची में जिला स्कूल से फिरायालाल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर पदयात्रा की.

जानकारी देते बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा


बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की घटना के लिए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से शाह के कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल में तोड़फोड़ हुई है वह लोकतंत्र पर एक खतरा है.


मनोज मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रपति को संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. ऐसे माहौल में वहां मौजूदा लोकसभा चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराना संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details