लोहरदगा: झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसा की घटनाओं के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन किया है. शहर के ब्लॉक मोड़ के पास भाजपा ने जिलाध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य में लूट, हत्या, दुष्कर्म, फिरौती, डायन-बिसाही प्रताड़ना जैसी घटनाएं बढ़ चुकी हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर राज्य सरकार को कोसने का काम किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में आज आम जनता सुरक्षित नहीं है. नक्सली अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की स्थिति भयावह बना कर रख दी है. आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
विगत 9 महीने के भीतर पूरे राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. हेमंत सोरेन राज्य में विधि-व्यवस्था पर ध्यान ना देकर ट्रांसफर-पोस्टिंग और धन उगाही में लगे हुए हैं. राज्य सरकार अपने वादे से दूर जाकर केंद्र सरकार और पूर्व की रघुवर दास की सरकार पर सिर्फ आरोप लगाने में व्यस्त हैं. धरना प्रदर्शन का उद्देश्य राज्य सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाना है.
ये भी पढ़े-झारखंड विधनसभा उपचुनावः गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे सीएम हेमंत और कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री
राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी मुखर हो चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के ब्लॉक मोड़ के पास धरना-प्रदर्शन कर कर महिला हिंसा को लेकर विरोध जताया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में आज आम जनता सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के साथ लगातार प्रताड़ना की घटनाएं हो रही है.