झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

विधानसभा चुनाव: राज्य में 60 हजार सक्रिय सदस्य और 25 लाख प्राथमिक सदस्य बनाएगी BJP

बीजेपी ने 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के लिए 25 लाख प्राथमिक सदस्य और 60 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. प्रदीप वर्मा ने कहा कि 6 जुलाई को सभी प्रमुख कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, राज्य के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी किसी न किसी बूथ पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पहले ही दिन कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

देखिए पूरी स्टोरी

By

Published : Jul 1, 2019, 5:07 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के लिए 25 लाख प्राथमिक सदस्य और 60 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. सोमवार को राज्य के सभी विधानसभा की कोर कमेटी के संयोजक और सदस्यों की बैठक में यह लक्ष्य निर्धारित किया गया. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए एक नया नंबर जारी किया गया है.

देखिए पूरी स्टोरी


प्रदीप वर्मा ने कहा कि 6 जुलाई को सभी प्रमुख कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, राज्य के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी किसी न किसी एक बूथ पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पहले ही दिन कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान 10 अगस्त तक चलेगा और 11 अगस्त से बीजेपी की सक्रिय सदस्यता का रिन्यूअल होगा. सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्राथमिक सदस्य को कम से कम 25 सदस्य बनाने होंगे. सक्रिय सदस्यों को ही पार्टी में पद या जिम्मेदारी दी जाएगी.


पार्टी के राज्य में 514 मंडल हैं और मंडल कमेटी में कम से कम 70 सक्रिय सदस्य होने चाहिए. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार सदस्यता अभियान के दौरान 30 हजार सक्रिय सदस्य थे. इस बार पार्टी ने 60 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने विधानसभावार मेहनत की थी, जिसका नतीजा सकारात्मक निकला. इसलिए विधानसभा चुनाव में अच्छे नतीजे के लिए पार्टी मंडल स्तर पर फोकस करेगी ताकि विधानसभा में अच्छा परफॉर्म किया जा सके.


7 जुलाई से चलेगा जल संरक्षण कार्यक्रम
प्रदीप वर्मा ने बताया कि 7 जुलाई से पार्टी का जल संरक्षण कार्यक्रम चलेगा, जिसमें पार्टी नेता समेत पार्टी के कार्यकर्ता शारीरिक रूप से मौजूद रहेंगे. वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस तरह के कार्यक्रम से पार्टी को लोगों के बीच संवाद स्थापित करना होगा. जल संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग पार्टी के नेता शामिल होंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संताल परगना इलाके में जिस तरह का लोकसभा चुनाव का परिणाम आया है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अनुसूचित जनजाति के लोगों का भी झामुमो से मोहभंग हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details