रांचीः बीजेपी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवलाल महतो की अध्यक्षता में बीआईटी मोड़ में निर्मल महतो की मूर्ति को साफ किया गया और उनको पुष्प अर्पित करके सेवा सप्ताह मनाया गया. यह सेवा सप्ताह बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर 14 से 20 सितंबर तक मना रही है. इस मौके पर बीजेपी समाजसेवी सहित बीजेपी नेता कमलेश राम विशेष तौर पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि निर्मल महतो का जीवन एक खुली किताब की तरह है, उन्होंने अपना सारा जीवन समाज से असमानता और पिछड़ेपन को दूर करने में लगा दिया.
ये भी पढ़ें-सांसद विद्युत वरण महतो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र में हिस्सा लेने की नहीं मिली अनुमति
मोदी सरकार भी झारखंड निर्माता निर्मल महतो के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है. कमलेश राम ने कहा सांसद के साथ मिलकर निर्मल महतो की प्रतिमा का रेनोवेशन जल्द कराएंगे. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पप्पू महतो, भाजयुमो जिला ग्रामीण कार्यसमिति सदस्य महानंद महतो मंडल, उपाध्यक्ष अजय महतो मंडल, उपाध्यक्ष राजा महतो, दीपेश सिंह समेत मंडल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
कौन है निर्मल महतो
निर्मल महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेता थे. 1984 में वे जेएमएम के अध्यक्ष बने. वह ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के संस्थापक थे. झारखंड का अलग राज्य बनना उनके अथक प्रयास का ही परिणाम है. उनके इसी प्रयास और झारखंड को अलग राज्य बनाने के जोश को देखकर कुछ लोगों को यह रास नहीं आया और 8 अगस्त 1987 में राजनितिक षडयंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी गई.