रांची: राजधानी के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर मूर्ति डैमेज की घटना को लेकर विपक्ष ने रांची बंद बुलाया है. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे विपक्ष की सस्ती लोकप्रियता बताया है. जेवीएम छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि शहीदों की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की घटना निंदनीय है.
रांची बंद पर बीजेपी ने किया विपक्ष पर पलटवार, कहा- सस्ती लोकप्रियता में उलझा है विपक्ष - विपक्षी दल
राजधानी के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर मूर्ति डैमेज की घटना को लेकर विपक्ष ने रांची बंद बुलाया है. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे विपक्ष की सस्ती लोकप्रियता बताया है.
जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिरसा मुंडा की मूर्ति किस तरह क्षतिग्रस्त हुई इसकी जांच की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शनिवार को बुलाए गए विपक्षी दलों के बंद को झारखंड विकास मोर्चा अपना समर्थन देगा. वहीं बीजेपी ने विपक्षी दलों के रांची बंद को सस्ती लोकप्रियता पाने का एक माध्यम बताया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए और जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा बुलाए गए बंद से आम लोगों को परेशानी होगी.