जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने भाजपा के घाघीडीह मंडल के एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष होपेन हेम्ब्रम को गोली मारकर हत्या दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर होपेन हेम्ब्रम को टीएमएच अस्पताल भेजी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जमशेदपुर में मतदान से पहले बीजेपी नेता की हत्या, अपराधियों ने मारी 6 गोली - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने भाजपा के घाघीडीह मंडल के एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष होपेन हेम्ब्रम को गोली मारकर हत्या दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर होपेन हेम्ब्रम को टीएमएच अस्पताल भेजी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![जमशेदपुर में मतदान से पहले बीजेपी नेता की हत्या, अपराधियों ने मारी 6 गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3255840-thumbnail-3x2-ghdgf.jpg)
इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने होपेन हेम्ब्रम को तत्काल टीएमएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद की है. बता दें कि होपेन हेम्ब्रम भाजपा घाघीडीह मंडल का एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष थे. अपराधियों ने उसे छह गोली मारी है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
होपेन कालिया डीह क्षेत्र में ही रहने वाला थे. फुटबॉल खेलकर घर जाने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष टीएमएच अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली है. इस मामले में सीटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जमीन विवाद के कारण घटना घटी है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है और मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.