झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबादः प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना की BJP ने दी जानकारी, लोगों से लाभ उठाने की अपील

धनबाद में बीजेपी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के बारे में जानकारी दी. जानकारी के अनुसार 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आत्मनिर्भर योजना अभियान का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

BJP gave information about Prime Minister self-reliance plan in dhanbad
BJP gave information about Prime Minister self-reliance plan in dhanbad

By

Published : Oct 1, 2020, 8:32 PM IST

धनबादः बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने गुरुवार को हरदेवराम स्मृति भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के बारे में जानकारी दी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है. पूरे देश में बीजेपी की ओर से 25 सितंबर पंडित दीनदयाल जयंती से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक आत्मनिर्भर योजना अभियान का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में भारतीय एक दूसरे का सहारा बने. इसे ध्यान में रखकर इस योजना की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल के नाम से फर्जी मेल भेजकर यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करने की साजिश: BBMKU कुलपति

जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के चलते छोटे उद्योगों, मजदूरों, किसानों और श्रमिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस योजना के तहत सरकार 130 करोड़ लोगों में से जरूरतमंद लोगों को राहत देगी. इसके लिए प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज दी है, ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके. ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि मनरेगा मजदूर से लेकर फुटपाथ दुकानदार तक को इससे लाभ मिलेगा. किसानों के लिए लागत का दोगुना लाभ दिलाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. केंद्र सरकार ने इस अभियान को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट लांच की है, जिस पर आवेदन कर आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना का लाभ उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अर्हता रखने वाले सभी लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details