सरायकेला: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा रोजाना कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी दौरान गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड में कार्यकर्ताओं का बूथस्तरीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को चुनाव से जुड़े कई टिप्स दिए.
बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यक्रम में बोले लक्ष्मण गिलुआ, पाकिस्तान के खिलाफ प्लानिंग बनाओ और ठोको - सरायकेला
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा रोजाना कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी दौरान गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड में कार्यकर्ताओं का बूथस्तरीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को चुनाव से जुड़े कई टिप्स दिए.
बूथस्तरीय मिलन समारोह और सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये पीएम चुप नहीं बैठने वाला कोई अगर नियम का उल्लंघन करेगा तो उसे सजा भुगतना पड़ेगा.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक से पूरे देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को छूट दे रखी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आता तो वह समय दूर नहीं जब पूरे पाकिस्तान को भारतीय सेना ध्वस्त कर देगी.