झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

आदिवासियों ने 5 मार्च को बुलाया भारत बंद, समर्थकों ने निकाला मशाल जुलूस - भारत बंद

भारत के कई राज्यों के दलित और आदिवासी संगठन के लोगों ने मंगलवार को भारत बंद का एलान किया है. भारत बंद आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा है. हजारीबाग में बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को मशाल जुलूस निकाला गया और आम जनता से अपील की गई.

विनोद कुमार, अनुसूचित जनजाति संघ के जिलाध्यक्ष

By

Published : Mar 5, 2019, 12:00 AM IST

हजारीबाग: भारत के कई राज्यों के दलित और आदिवासी संगठन के लोगों ने मंगलवार को भारत बंद का एलान किया है. भारत बंद आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा है. हजारीबाग में बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को मशाल जुलूस निकाला गया और आम जनता से अपील की गई.

विनोद कुमार, अनुसूचित जनजाति संघ के जिलाध्यक्ष


भारत बंद वन अधिकार अधिनियम को बहाल करने की मांग, साथ ही दलितों द्वारा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों व अन्य सरकारी संस्थाओं में बहाली में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को समाप्त करने की मांग को लेकर बुलाया गया है. वहीं, समिति ने यह भी मांग की है कि संविधान के साथ छेड़छाड़ न किया जाए.


भारत के कई राज्य के दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों ने 5 मार्च को बंद बुलाया है. गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आदिवासी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details