देवघर: 13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में मंगलवार को आदिवासियों और दलितों ने भारत बंद बुलाया है. देवघर में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. बंद को सफल बनाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां सड़क पर नजर आईं. इस दौरान विपक्षी दलों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
देवघर में बंद का मिलाजुला असर, सरकार के विरोध में सड़क पर उतरा पूरा विपक्ष - Supreme Court
13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में मंगलवार को आदिवासियों और दलितों ने भारत बंद बुलाया है. देवघर में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. बंद को सफल बनाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां सड़क पर नजर आईं. इस दौरान विपक्षी दलों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
बंद को झारखंड में राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया. जेएमएम, जेवीएम, आरजेडी, कांग्रेस समेत बीएसपी तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता हाथ मे बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे. देवघर में सुबह कुछ देर के लिए मुख्य बाजार बंद करवाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद बंदी का असर कम होता दिखाई देने लगा.बाजार फिर से पहले की ही तरह गुलजार नजर आए. आम लोग भी अपने-अपने दिनचर्या में जुटे दिखाई दिए.
सुप्रीम कोर्ट के आदिवासियों और वनवासियों को उनके आवास से बेदखल करने के फैसले पर राहत देने के बावजूद भी आदिवासी और अनुसूचित जाति समुदाय अपने भारत बंद के फैसले पर कायम है. मंगलवार को उन्होंने भारत बंद बुलाया. दरअसल, आदिवासियों का कहना है कि ये केवल फौरी राहत है और वन अधिकार अधिनियम के तहत इसे कभी भी पलटा जा सकता है.