बाघमारा/धनबादः प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ रिंकू कुमारी ने सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की. बीडीओ ने बैठक में शामिल सभी मुखिया को कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वैसे लाभुक जिनका शौचालय नहीं बन पाया है. उन सभी लोगों को शौचालय निर्माण करवाना है. इसके लिये मुखिया गंभीरता के साथ काम में लग जाएं.
धनाबादः बाघमारा बीडीओ ने मुखिया के साथ की बैठक, शौचालय निर्माण को लेकर दिए निर्देश - स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक
बाघमारा बीडीओ ने प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की. जिसमें शौचालय निर्माण को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. बीडीओ ने बैठक में शामिल सभी मुखिया को कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वैसे लाभुक जिनका शौचालय नहीं बन पाया है.
बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रखंड समन्वयक इसमें उनको मदद करेंगे. संबंधित समन्वयक से समांजस्य बना कर इसे पूरा करना है. उन्होंने कहा कि डीसी का निर्देश है कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाना चाहिए. वहीं कुछ मुखिया ने शौचालय निर्माण को लेकर आने वाले समस्याओं से बीडीओ को अवगत करवाया. मुखिया ने बीडीओ को बताया कि शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपया निर्गत किया जाता है. आज सभी सामानों का दाम बढ़ गया है. बालू की समस्या सबसे अधिक आ रही है. इसको लेकर शौचालय के निर्माण में दिक्कत सामने आ रही है.
बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जो भी समस्या आएंगी उसको दूर करने का प्रयास किया जायेगा. प्रखंड में 4516 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करना है. बैठक में पीएचडीई एसडीओ सोमर मांझी, पीएचडीई जेई अनिल समर, प्रखण्ड समन्वयक साहिला परवीन, सोनाक्षी कुमारी, पिंटू कुमार, मुखिया अनिता देवी, उषा देवी, ललिता देवी, मीणा देवी, पार्वती देवी, आदर कुमार मित्रा, अवधेश कुमार, मंजू देवी, उषा देवी, सुलोचना देवी, दयमंती देवी, लीला देवी, अमलेश सिंह, उमेश कुमार महतो, जीतन रजवार, चक्रधारी महतो, परमेश्वर रवानी, तेजू महतो, शमीमा बीबी शामिल रहे.