झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबाद: BCCL कुसुंडा GM ने कोल कर्मियों को किया पुरुस्कृत, बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित - धनसार विश्वकर्मा परियोजना

धनबाद के धनसार विश्वकर्मा परियोजना में कुसुंडा महाप्रबंधक बीके गोयल ने उत्पादन के कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया.

BCCL Kusunda GM honored coal workers in dhanbad
BCCL कुसुंडा GM ने कोल कर्मियों को किया पुरुस्कृत

By

Published : Sep 27, 2020, 6:02 PM IST

धनबादः धनसार विश्वकर्मा परियोजना में रविवार को कुसुंडा महाप्रबंधक बीके गोयल ने उत्पादन के कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया. इस दौरान जीएम बीके गोयल ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्पादन से सीधे जुड़े हुए कर्मियों का विशेष योगदान रहता है. कुसुंडा क्षेत्र के सभी कर्मियों को आपसी तालमेल बैठा कर अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है. परियोजना विस्तार में आ रही बाधाओं को दूर करने की बात जीएम ने कही है.

ये भी पढ़ें-यूपी से गुजरात जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 घायल, सात की हालत गंभीर

बीके गोयल ने बीते सप्ताह के उत्पादन आंकड़ों में अहम भूमिका निभाने वाले सावल ऑपरेटर गंगा राम, सुदीप बाउरी, मनहुल दाश, डंपर ऑपरेटर सरयू रविदास, प्रभु भगत को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया है.

मौके पर कुसुंडा क्षेत्र के एपीएम श्री वेद प्रकाश, उमंग ठक्कर, अशोक सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा, प्रबंधक रानू रंजन, आर गांधी, यूनियन प्रतिनिधि के रूप में केके सिंह, नंदलाल महतो, कमलेश कुमार पासवान, उमेश दुसाध आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details